sitamarhi news : मोबाइल गुम, सिम बंद, फिर भी फ्रॉड ने निकाल लिया 1.99 लाख

जिले के लोग साइबर फ्रॉड के सॉफ्ट निशाने पर हैं. दरअसल, साइबर फ्रॉड की घटनाएं यहां कुछ अधिक ही बढ़ गयी है. सतर्कता के बावजूद लोग फ्रॉड के शिकार हो जा रहे हैं.

By VINAY PANDEY | April 28, 2025 6:30 PM

सीतामढ़ी. जिले के लोग साइबर फ्रॉड के सॉफ्ट निशाने पर हैं. दरअसल, साइबर फ्रॉड की घटनाएं यहां कुछ अधिक ही बढ़ गयी है. सतर्कता के बावजूद लोग फ्रॉड के शिकार हो जा रहे हैं. खास बात यह कि लालच में पड़कर अधिकांश लोग फ्रॉड के शिकार होते रहे हैं, पर ताजा मामला कुछ अलग है. बिना ओटीपी के ही फ्रॉड ने दो बैंक के खातों से मोटी रकम निकाल ली है. पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल गुम हो गया था. उसने नंबर ब्लॉक करा दिया था. बावजूद फ्रॉड ने शिकार बना लिया. पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को लिखित तौर पर मामले की जानकारी दी है.

— पाटलिपुत्र स्टेशन पर गुम हुआ था मोबाइल

पीड़ित नीरज कुमार शहर के मेला रोड निवासी स्व राधेश्याम प्रसाद का पुत्र है. 13 अप्रैल 2025 को पाटलिपुत्र स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उनका मोबाइल गुम हो गया था. मोबाइल में जियो का सिम लगा हुआ था. उसी दिन इसकी सूचना उन्होंने पाटलिपुत्रा रेल थानाध्यक्ष को दी थी और सिम को बंद भी करा दिया था. अगले दिन वे जियो का नया सिम लिए थे. उक्त सिम के चालू होते ही 14 अप्रैल की रात्रि करीब 9:30 बजे कई बार में यूपीआइ के माध्यम से खाते से राशि की निकासी का मैसेज आने लगा.

— कई किस्तों में राशि की निकासी

इसकी सूचना पीड़ित ने साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल पर ऑनलाइन दी. फिर केनरा बैंक व स्टेट बैंक के कस्टमर केयर की मदद से खाता, डेबिट कार्ड के साथ यूपीआइ को बंद कराया. तबतक फ्रॉड उनके दोनों बैंक के खाता से 1 लाख 99 हजार 36 रूपये की निकासी कर चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है