आपसी विवाद को लेकर मारपीट में चार जख्मी, भर्ती

थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में चार व्यक्ति जख्मी हो गया.

By VINAY PANDEY | September 12, 2025 6:11 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में चार व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी सूर्यपट्टी निवासी हिमांशु, बौरा निवासी लक्ष्मी ठाकुर, आवापुर निवासी रामबाबू महतो व बररी बेहटा निवासी सत्यनारायण पंडित को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.

सर्पदंश से आक्रांत व्यक्ति मुजफ्फरपुर रेफर

पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठा धर्मपुर पंचायत अंतर्गत बगहासाथी गांव में सर्पदंश से एक व्यक्ति आक्रांत हो गया. आक्रांत रामश्रेष्ठ राय के पुत्र सुरेश राय को परिजन द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है