नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय में बाढ़ ने मचायी तबाही

सीमावर्ती नेपाल का रौतहट जिला मुख्यालय गौर समेत संपूर्ण जिले में बागमती, लाल बकेया व झांझ नदी में आयी बाढ़ ने तबाही मचा रखी है.

By VINAY PANDEY | October 6, 2025 7:14 PM

बैरगनिया.(नेपाल). सीमावर्ती नेपाल का रौतहट जिला मुख्यालय गौर समेत संपूर्ण जिले में बागमती, लाल बकेया व झांझ नदी में आयी बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. गौर स्थित मुख्य सड़क पर करीब चार फुट पानी भरने से आवागमन ठप पड़ गया है. भारत-नेपाल सीमा के पास से ही बाढ़ का पानी घरों एवं दुकानों में फैल गया गया है. रौतहट स्थित भंसार कार्यालय व सशस्त्र पुलिस कैंप में पानी भर जाने से काफी कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है. रौतहट जिला प्रहरी के डीएसपी राजू कार्की ने बताया कि गौर स्थित सभी मकानों एवं दुकानों में पानी भर जाने के कारण गौर में सभी कार्य ठप हो गया है. भारत-नेपाल के बीच आवागमन बंद होने लोगों की कठिनाइयां बढ़ गयी है. दोनों देशों के यात्रियों ने बताया कि भारत नेपाल बार्डर से गौर स्थित बीपी चौक बस पड़ाव तक जाने के लिए ट्रैक्टर व ठेला गाड़ी का सहारा लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है