मेजरगंज में बाढ़ से तबाही, बसबिट्टा व पचहरवा पंचायत के आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार की रात अचानक बागमती नदी में बाढ़ आ गयी. इससे सीमावर्ती बसबिट्टा व पचहरवा पंचायत के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया.

By VINAY PANDEY | October 5, 2025 7:25 PM

मेजरगंज. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार की रात अचानक बागमती नदी में बाढ़ आ गयी. इससे सीमावर्ती बसबिट्टा व पचहरवा पंचायत के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. बसबिट्टा के रूसलपुर, छनकी, रघुनाथपुर, ननकर व धुनिया टोला में एक भी ऐसा घर नहीं जो बाढ़ की चपेट में नहीं आया हो. लोग अपनी-अपनी जान बचाकर छत पर चढ़ गए. वहीं, जिनके पास छत के मकान नहीं है, वो पड़ोसी की छत पर शरण लिए हैं. पचहरवा पंचायत के बेलवा पररी व पचहरवा उतरबारी टोला भी बाढ़ के चपेट में आ गया. जैसे-तैसे लोग घर से निकलकर सैनिक रोड पर पहुंच अपनी जान बचायी.

— राहत व बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ व एसएसबी की रेस्क्यू टीम

रविवार को 10 बजे पहुंची एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय एसएसबी 20वीं बटालियन की रेस्क्यू टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गए. रेस्क्यू टीम के नेतृत्व कर रहे एएसआइ अनिल कुमार ने बताया कि रुसलपुर से सटे सुप्पी प्रखंड के जमला गांव से करीब एक हजार लोगों को निकाला गया है. वहीं, रूसलपुर गांव में फंसे अधिकांश लोग अपने मवेशी छोड़कर नहीं आना चाह रहे. टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर रही है बाढ़ में फंसे लोगों को निकल रही है.

— एडीएम आपदा व सदर एसडीओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

आपदा के एडीएम बृजकिशोर पांडेय व सदर एसडीओ आनंद कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. बचाव कार्य में जुटे टीम से स्थिति की जानकारी लिया. उसके बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रखंड कार्यालय में बैठक किया, जिसमें स्थानीय अधिकारियों व अलग-अलग बचाव कार्य में लगे टीम को आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही बसबिट्टा उच्च विद्यालय में कम्युनिटी किचन खोलने का निर्देश दिया, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन पानी मिल सके. साथ ही 24 घंटे निगरानी रखने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को दिया. बैठक में बीडीओ चंदन कुमार, सीओ विनीता, बीपीआरओ विशाल राव, सीडीपीओ आनंद गौरव, एमओ, उप प्रमुख नंदलाल सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन प्रताप सिंह, बसबिट्टा मुखिया राघवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी पंचायतों के मुखिया शामिल हुए. स्थानीय मुखिया राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत के वार्ड एक और दो में बाढ़ भारी तबाही मचायी है. लोगों को अपने-अपने सामान सुरक्षित करने का समय भी नहीं मिला. घर में रखे खाद्य सामग्री व वस्त्र को भी लोग नहीं बचा पाए. पूर्व उप मुखिया भोला पासवान ने बताया कि बागमती नदी के निकट बसे अरुण ठाकुर, पवन ठाकुर, सुशील राउत, विश्वनाथ पासवान, रामजी राम, राजकुमार राम, रामचंद्र पासवान, जय मंगल सिंह, वार्ड दो के चंपा देवी, बिगू पासवान, मधुरेंद्र पासवान, कमल पासवान, विजय पासवान, नंदू पासवान, शंभू पासवान सहित दर्जनों लोगों का घर बाढ़ से डैमेज हो गया. बहरहाल जमला गांव को छोड़ बांकी के गांवों में जलस्तर में वृद्धि ही हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है