Sitamarhi : चोरी की स्कॉर्पियो, चरस व गांजा के साथ पांच गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर गुरुवार रात अख्ता गांव के मलिया टोला में छापेमारी की.

By DIGVIJAY SINGH | September 20, 2025 10:31 PM

सुप्पी. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर गुरुवार रात अख्ता गांव के मलिया टोला में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी, चरस व गांजा के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में थाना क्षेत्र के अख्ता निवासी शाहिद खान, मोतीपुर निवासी अभिषेक मिश्रा, सोनाखान गांव निवासी संतु कुमार एवं बैरगनिया थाना क्षेत्र के चकवा गांव निवासी अकरम मंसूरी एवं मो मनवर शामिल है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस संदर्भ में मादक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार पांचों व्यक्तियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है