शिवहर विधानसभा में प्रथम रैंडमाइजेशन संपन्न, ईवीएम-वीवीपैट तैयार

सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में 22-शिवहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ

By VINAY PANDEY | October 13, 2025 7:39 PM

शिवहर: समाहरणालय स्थित वीसी कक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में 22-शिवहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ. इस मौके पर जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

डीएम ने बताया कि प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से एफएलसी में सही पाए गए ईवीएम एवं वीवीपैट स्वतंत्र रूप से 22-शिवहर विधानसभा क्षेत्र के लिए आवंटित किए गए. यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) के तहत संपन्न होती है.

रैंडमाइजेशन के बाद ईवीएम एवं वीवीपैट की सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सभी दलों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित कर जिला स्तरीय कार्यालय में उपलब्ध कराई गई. मशीनों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित भंडारित किया गया.

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार होने के बाद, रैंडमाइजेशन में चयनित मशीनों की सूची उन्हें भी उपलब्ध कराई जाएगी. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

अगर आप चाहें तो मैं इसे **अखबार के लिए और ज्यादा पठनीय और संक्षिप्त रूप में भी तैयार कर दूँ**, ताकि हेडलाइन और खबर दोनों और आकर्षक लगे।

क्या मैं ऐसा कर दूँ?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है