एमए की छात्रा प्रिया की हत्या में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
प्रिया भारती हत्याकांड मामले में उसकी मां ने बाजपट्टी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया है.
बाजपट्टी. प्रिया भारती हत्याकांड मामले में उसकी मां ने बाजपट्टी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया है. डुमरा थाना क्षेत्र के बेली गांव निवासी रामनारायण ठाकुर की पत्नी निशा देवी ने दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में बताया है कि लगभग 20 वर्षों से वह अपने मायके बाजपट्टी थाना क्षेत्र बाबू नरहा गांव अपने बच्चों के साथ रहती है. बाजपट्टी थाना क्षेत्र बाबू नरहा गांव में 7 अगस्त की रात करीब 9:00 बजे उनकी बेटी प्रिया भारती खाना बनाकर छत पर टहल रही थी. इसी दौरान चिल्लाने की आवाज आई. इसी बीच एक व्यक्ति तेजी से छत से उतरकर घर के पीछे ओर भागने लगा. इस क्रम में वह निशा देवी पर भी उसने हमला कर दिया इसके बाद वह बेहोश हो गई. इसी के कारण हमलावर की पहचान नहीं कर पाई. परिवार के लोग जब छत पर पहुंचे तो देखा कि प्रिया भारती खून से लथपथ पड़ी हुई है और उसके गले और चेहरे को दबीया से काटा गया है. बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमृत पाल ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
