सोनबरसा व परिहार में दो उर्वरक विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज
जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सभी कृषि समन्वयकों के द्वारा विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों पर व्यापक छापेमारी की गयी
डुमरा. डीएम रिची पांडेय के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सभी कृषि समन्वयकों के द्वारा विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों पर व्यापक छापेमारी की गयी. छापेमारी सोनबरसा थाना अंतर्गत इंदरवा गांव के वार्ड नंबर-15 निवासी की रामेश्वर महतो की इंदरवा चौक स्थित उर्वरक प्रतिष्ठान पर की गयी. इस क्रम में अवैध उर्वरक एवं कीटनाशक जब्त किया गया. संबंधित उर्वरक दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही थी. अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आरोपित दुकानदार रामइश्वर महतो द्वारा कीटनाशी एवं यूरिया तस्करी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जा रहा था. छापामारी दल में डीएओ शांतनु कुमार, सहायक रसायन कृषि अधिकारी मनोज कुमार, सोनबरसा के कृषि समन्वयक सुनील कुमार, एसएसबी 51वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर संजीव दास एवं सोनबरसा थाने की पुलिस शामिल थे.
वहीं, दूसरी कार्रवाई परिहार थाना अंतर्गत कन्हवा चेक पोस्ट के पास एसएसबी 51वीं बटालियन के द्वारा की गयी. इस कार्रवाई में पांच बैग यूरिया एवं एक बैग अमोनियम सल्फेट पकड़ा गया. जब्त उर्वरकों को स्थानीय विक्रेता को जिम्मेनामा पर देते हुए प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. अबतक कुल पांच प्रतिष्ठानों पर प्राथमिक दर्ज करते हुए अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है, जबकि सात प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है. शेष दो उर्वरक प्रतिष्ठानों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
