बिजली चोरी मामले में नौ के विरुद्ध प्राथमिकी

कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार के आवेदन पर बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By VINAY PANDEY | September 6, 2025 7:19 PM

सुप्पी. कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार के आवेदन पर बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के रामपुर कंठ वार्ड नंबर दो निवासी कंचन देवी, मरपा ईश्वर दास वार्ड नंबर तीन निवासी सुरेश साह, कुशनारा बीबी, मरपा चक्की टोला निवासी सुभाष चंद्र महतो, मधुरापुर वार्ड नंबर 10 निवासी मोहन साह, विशनपुर वार्ड नंबर दो निवासी सुबोध सिंह, पकड़ी कोठी वार्ड नंबर पांच निवासी वीरेंद्र राय, भूप नारायण राय एवं रामचंद्र राय को आरोपित किया गया है. सभी पर अलग-अलग राशियों में जुर्माना राशि तय किया गया है. अलग-अलग जगहों से दो बाइक की चोरी रीगा. थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली गांव में बीती रात अलग-अलग जगहों से दो बाइक की चोरी कर ली. इस संबंध में थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी गयी बाइक में ग्रामीण मदन कुमार सिंह की बाइक(बीआर 06बीए 8102) एवं इसी गांव के रघुवंश सिंह पिता निर्मल सिंह की बाइक(बीआर 05एजी 7701) शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है