किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कक्ष में प्रखंड प्रमुख विभा राउत की अध्यक्षता में हुई.
चोरौत. प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कक्ष में प्रखंड प्रमुख विभा राउत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खरीफ मौसम से पूर्व अच्छादित फसलों के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता, प्रखंड स्तर पर जिला से प्राप्त उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों को ससमय उपलब्ध कराने, अच्छादित फसलों के अनुरुप उर्वरक की उपलब्धता पर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड प्रमुख विभा राउत ने उर्वरक विक्रेताओं को किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ आयुष कुमार, सीओ रमेश कुमार, बीएओ विनोद राय, प्रशिक्षु बीएओ हेमंत कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, प्रखंड कृषि समन्वयक अमरेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी, दिलीप पंजियार, प्रखंड कृषि समन्वयक अमरेश कुमार सिंह, उदयानंन्द, किसान सलाहकार पंकज कुमार, संजीव कुमार, कैलाश पासवान, अनिल पूर्वे, उर्वरक वरुण झा, ओमप्रकाश साह, रामाशंकर शर्मा व सीता चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
