तंग आकर पत्नी ने शराबी पति को कराया गिरफ्तार

मेहसौल थाने की पुलिस ने शराब के नशे में परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर रहे मेहसौल थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव निवासी राजकरण के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By VINAY PANDEY | September 8, 2025 6:58 PM

सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने शराब के नशे में परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर रहे मेहसौल थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव निवासी राजकरण के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह ने बताया कि कुंदन कुमार अक्सर शराब पीकर मां, पिता और पत्नी के साथ मारपीट करता था. रविवार की देर रात भी कुंदन ने यही हरकत करते हुए शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. उसकी पीड़िता पत्नी द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है