27 थानाध्यक्षों से पूछा स्पष्टीकरण

लंबित मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी अमित रंजन ने 27 थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण पूछा है.

By VINAY PANDEY | March 25, 2025 10:30 PM

सीतामढ़ी. लंबित मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी अमित रंजन ने 27 थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण पूछा है. जिन थानाध्यक्षों से उक्त स्पष्टीकरण की मांग की गयी है उनमें सीतामढ़ी नगर थाना, मेहसौल, रीगा, पुनौरा, बाजपट्टी, सुरसंड, पुपरी, नानपुर, बोखड़ा, चोरौत, सोनबरसा, रून्नीसैदपुर, गाढ़ा, डुमरा, परसौनी, बेलसंड, बैरगनिया, सुप्पी, मेजरगंज, कन्हौली, भुतही, महिंदवारा, बथनाहा, सहियारा, बेला, भिट्ठा, परिहार थानाध्यक्ष शामिल है. पत्र के माध्यम से इन सभी से विशेष रूचि लेकर एक पखवाड़े के अंदर पुलिस सत्यापन हेतु लंबित मामलों का निष्पादन कर लंबित रहने का कारण स्पष्ट करते हुए अपना स्पष्टीकरण समर्पित करना सुनिश्चित करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है