सदर अस्पताल में ईएनटी चिकित्सक का पदस्थापन
स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (ईएनटी) के रूप में डॉ अभिनीति का पदस्थापन किया है.
सीतामढ़ी. स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (ईएनटी) के रूप में डॉ अभिनीति का पदस्थापन किया है. विभाग ने उन्हें तीन अक्टूबर को सीतामढ़ी भेजा था. बुधवार को डॉ अभिनीति ने सीएस डॉ अखिलेश कुमार के समक्ष उनके कार्यालय में योगदान दी. सीएस डॉ कुमार ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को योगदान की तिथि से प्रभार ग्रहण कराते हुए कार्य लेना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि डॉ अभिनीति को पुर्जा के आधार पर वेतन का भुगतान अनुमान्य होगा. बताया गया है कि पहली बार जिला में ऐसे विशेषज्ञ चिकित्सक का पदस्थापन किया गया है. कल तक जिले के लोगों को आंख, कान, नाक व दांत के इलाज के लिए निजी चिकित्सकों पर निर्भर रहना पड़ता था. सदर अस्पताल में ईएनटी चिकित्सक का पदस्थापन होने से एक बड़ी आबादी को इलाज कराने में सहूलियत और आर्थिक बचत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
