पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत

थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श में आने से स्थानीय निवासी करीब 45 वर्षीय बिजली मिस्त्री मोहन राऊत की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | April 8, 2024 9:31 PM

नानपुर. थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श में आने से स्थानीय निवासी करीब 45 वर्षीय बिजली मिस्त्री मोहन राऊत की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रुन्नीसैदपुर-पुपरी पथ में ब्लाक चौक के दो जगहों पर सड़क बांस-बल्ला व टायर जलाकर जाम कर दिया और घंटों तक बबाल काटा. घटना संध्या करीब पांच बजे की है. बताया गया कि जीरात टोला में आग लगने की लोगों ने जानकारी दी थी. रैन चौक पर पहुंचकर सटडाउन करने के उद्देश्य से बिजली मिस्त्री 11 हजार वोल्टेज वाले पोल पर चढ़ कर जीरात टोला का लाइन काटना चाहा, तभी अचानक बिजली आ गयी, जिसके चलते झुलसने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार व पुअनि सुबोध कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों द्वारा बिजली विभाग के वरीय अधिकारी व डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. मुआवजा और दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी. बाद में पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक मोहन राऊत की पुत्री की शादी आगामी एक मई को तय था. मृतक की पत्नी रिंकू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version