मारपीट में रमनगरा की दो महिला समेत आठ आरोपित
थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा कर श्री चंद्र महतो, राजकुमार सिंह, मुन्नी महेश सिंह, राम हृदय कुमार, विपिन कुमार, सिकंदर सिंह, सुशीला देवी व सुनीता देवी को आरोपित किया है.
रीगा. थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव वार्ड नंबर 16 निवासी राम मिलन सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा कर श्री चंद्र महतो, राजकुमार सिंह, मुन्नी महेश सिंह, राम हृदय कुमार, विपिन कुमार, सिकंदर सिंह, सुशीला देवी व सुनीता देवी को आरोपित किया है. प्राथमिकी के अनुसार कि जगन्नाथ सिंह, राम हृदय सिंह, हरेंद्र कुमार व राम मिलन सिंह ने मिलकर बोरिंग हलवाया था. ताकि खेती-बाड़ी किया जा सके. इधर आकर गांव के मुन्नी महेश सिंह ने राम मिलन सिंह के बोरिंग में लगा हुआ मोटर हटा दिया. इसकी शिकायत मुन्नी सिंह के पिता श्री चंद्र महतो से करने पर उन्होंने अपने पुत्र का समर्थन करते हुए कहा कि उसमें तुम्हारा मोटर नहीं लगेगा. उसके बाद गाली गलौज करने लगे. गाली-गलौज का विरोध करने पर उक्त आरोपितों ने राम मिलन सिंह के साथ मारपीट करने लगे. परिवार के लोग जब राम मिलन को बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
