तटबंध के रिसावों को रोकने का प्रयास जारी, जलस्तर स्थिर

शनिवार की देर रात से बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर से अनुमंडल क्षेत्र के कोरा, भुल्ली, रमुनी, सिरसिया, सौली, रुपौली, ओलिपुर व मधकौल में तटबंध से लगातार रिसाव जारी है.

By VINAY PANDEY | October 6, 2025 7:27 PM

बेलसंड. शनिवार की देर रात से बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर से अनुमंडल क्षेत्र के कोरा, भुल्ली, रमुनी, सिरसिया, सौली, रुपौली, ओलिपुर व मधकौल में तटबंध से लगातार रिसाव जारी है. हालांकि, विभाग के अधिकारी मजदूरों व ग्रामीणों के साथ लगातार रिसाव को रोकने में लगे हुए हैं. कंसार व चंदौली में कटाव को रोकने के लिए जंगल काटकर गिराया जा रहा है. प्रसाशन द्वारा लगातार तटबंध की निगरानी की जा रही है. पानी के दबाव वाली जगहों पर जरनेटर लगाया गया है. जगह-जगह बोरियों में बालू की पैकिंग कर रखा गया है. समाचार लिखे जाने तक नदी का जलस्तर स्थित बनी हुई थी. तटबंध पर भारी दबाव बना हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है