विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर डीएम सख्त, समय पर काम पूरा करने का निर्देश
जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने शिवहर–मीनापुर राज्य उच्च पथ के 13वें एवं 17वें किलोमीटर पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया
शिवहर. रविवार को जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने शिवहर–मीनापुर राज्य उच्च पथ के 13वें एवं 17वें किलोमीटर पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित संवेदक को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया. इसके बाद डीएम ने शिवहर सदर प्रखंड अंतर्गत कुशहर स्थित पारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. नए भवन के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए बीएमएसआईसीएल के कार्यपालक अभियंता को कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निर्माण स्थल पर विद्युत कनेक्शन नहीं होने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता छविंद्र प्रसाद को तत्काल नया कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा एक सप्ताह में प्रतिवेदन देने को कहा गया. इसके अतिरिक्त डीएम ने कुशहर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर तेजी व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एडीएम मेधावी, डीडीसी बृजेश कुमार, ओएसडी संदीप कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
