डीएम ने मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना को लेकर जिला प्रचार वाहन को किया रवाना

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया है.

By VINAY PANDEY | September 22, 2025 9:57 PM

शिवहर: डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया है.उन्होंने कहा कि यह प्रचार वाहन ज़िले के पांचों प्रखंडों की सभी 53 पंचायतों में जाकर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार लोगों के बीच करेंगे. कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.जो इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर उन्हें रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. हमारी कोशिश है कि योजना की जानकारी प्रत्येक महिला तक पहुंचे और वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें.डीएम ने यह भी कहा कि जीविका समूह से जुड़ी सभी महिलाओं को योजना के अंतर्गत दस हजार रुपए की पहली किस्त दी जाएगी.जो महिलाएं अभी तक समूह में नहीं जुड़ सकी हैं.उन्हें समूह से जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है तथा उन्हें भी समूह से जोड़ कर ये राशि उपलब्ध कराई जाएगी. मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी, ज़िला परियोजना प्रबंधक अभिनव प्रिय, प्रबंधक संस्था निर्माण एवं क्षमता वर्धन गुलाम कौसर, सामाजिक विकास के प्रबंधक ओसामा हसन समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है