Sitamarhi: फोरलेन की मंजूरी से विकास के साथ भारत नेपाल का संबंध भी होगा मजबूत

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर फोरलेन सड़क की मंजूरी से न केवल सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के चौमुखी विकास की गति तेज होगी, बल्कि भारत-नेपाल का रोटी-बेटी संबंध भी मजबूत होगा.

By RANJEET THAKUR | November 22, 2025 6:11 PM

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर फोरलेन सड़क की मंजूरी से न केवल सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के चौमुखी विकास की गति तेज होगी, बल्कि भारत-नेपाल का रोटी-बेटी संबंध भी मजबूत होगा. यह सड़क लगभग 80 किमी लंबी तथा 2400 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क है. सड़क की मंजूरी प्रदान करने में स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का अथक संघर्ष शामिल है. सांसद श्री ठाकुर का चुनावी वादा फिर एक बार पूरा हुआ. लोकहित में किए गए कार्य के लिये सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के प्रति जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिकाऊ महतो, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार झा, तकनीकी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शादाब अहमद खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो शकीलउर रहमान अंसारी, जिला जदयू मुख्यालय प्रभारी विजय कुमार पटेल, नगर अध्यक्ष अमित प्रकाश गोल्डी, जिला महासचिव सुरेश कुशवाहा, डुमरा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुशवाहा, सोनबरसा प्रखंड अध्यक्ष गोपी ठाकुर एवं जिला सचिव मो सदरे आलम ने प्रधानमंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री ठाकुर के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है