11 सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न संविदा कर्मियों ने काली पट्टी लगा कर किया प्रदर्शन

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर स्थानीय विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मियों ने अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर काला पट्टी लगाकर विरोध जताते हुए कार्य किया.

By VINAY PANDEY | September 6, 2025 7:14 PM

पुपरी. स्थानीय विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने शनिवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर स्थानीय विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मियों ने अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर काला पट्टी लगाकर विरोध जताते हुए कार्य किया. इस दौरान कर्मियों ने बताया कि अब तक उनकी मांगे लंबित है. उनकी मांगों में कार्यालय सहायक के पद की योग्यता मैट्रिक के बदले इंटरमीडिएट करने, ईपीएफ का आच्छादन नियुक्ति की तिथि से करने का आदेश जारी करने, आकस्मिक निधन के उपादान कम से कम 40 लाख करने समेत अन्य शामिल है. मौके पर कर्मी को अरविंद कुमार ठाकुर, संजीत कुमार, चक्रमनी कुमार, विजय कुमार, विश्वनाथ मिश्र, महेश ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, पूजा कुमारी समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है