विक्की इलेवन की टीम ने रहमान इलेवन के टीम को 26 रनों से हराया
सांसद खेल महोत्सव के तहत जारी क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच रविवार को विक्की इलेवन एवं रहमान इलेवन परिहार की टीम के बीच खेला गया
रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र के मानिकचौक स्थित महंत विजयानंद गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत जारी क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच रविवार को विक्की इलेवन एवं रहमान इलेवन परिहार की टीम के बीच खेला गया. विक्की 11 के कप्तान विक्की ठाकुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टूर्नामेंट आयोजन समिति के विक्की ठाकुर व नीरज ठाकुर ने बताया कि विक्की इलेवन टीम ने निर्धारित कुल 15 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर कुल 152 रन बनाये. वहीं, जवाब में खेलते हुए रहमान 11 ने 14 ओवर दो बाॅल में मात्र 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस तरह विक्की 11 की टीम ने मैच को 26 रनों से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब रहमान 11 परिहार के खिलाड़ी अरमान को दिया गया. बताया गया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रामेश्वर 11 सीतामढ़ी, विक्की -11 प्रेमनगर, सवार 11 बैरगनिया व मदारीपुर की टीम ने अपनी जगह बना ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
