sitamarhi news : बिलाल इलेवन की टीम ने 17 रनों से आयान स्पोर्ट्स की टीम को हराया

खेल मैदान में सोमवार की शाम फाइव स्टार युवा क्रिकेट क्लब सुरसंड द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बिलाल इलेवन सुरसंड व आयान स्पोर्ट्स परिहार के बीच हुआ.

By VINAY PANDEY | April 22, 2025 9:31 PM

सुरसंड. नगर से होकर गुजरने वाली स्टेट हाइवे के किनारे स्थित खेल मैदान में सोमवार की शाम फाइव स्टार युवा क्रिकेट क्लब सुरसंड द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बिलाल इलेवन सुरसंड व आयान स्पोर्ट्स परिहार के बीच हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिलाल इलेवन सुरसंड की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के खेल में आठ विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयान स्पोर्ट्स परिहार की टीम ने 14.3 ओवर में ही 155 रन पर सिमट गयी. इस प्रकार बिलाल इलेवन सुरसंड की टीम ने 17 रनों से मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच चार विकेट लेनेवाले विजेता टीम के खिलाड़ी अनुराग को दिया गया. सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पम कुमार द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ी को ट्रॉफी व 21 हजार नकद देकर सम्मानित किया गया. वहीं उपविजेता टीम के खिलाड़ी को भी ट्रॉफी व 12 हजार नकद देकर हौसला अफजाई की गयी. कॉमेंटेटर का कार्य खेल के आयोजक मोहित पाठक व सुभाष मिश्रा ने जबकि अंपायरिंग आकाश सिंह व गोलू कुमार ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है