बोखड़ा में पीडीएस डीलर व पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत
बोखड़ा थाने के पतनुका गांव के वार्ड नंबर 6 में पीडीएस डीलर मनोज कुमार दास एवं पत्नी मीना देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है.
सीतामढ़ी/बोखड़ा. बोखड़ा थाने के पतनुका गांव के वार्ड नंबर 6 में पीडीएस डीलर मनोज कुमार दास एवं पत्नी मीना देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार को सुबह दोनों घर में मृत पाये गये. पीडीएस डीलर मनोज का शव फंदे से लटका था, वहीं पत्नी मीना देवी का शव कमरे में ही चौकी पर पड़ा था. घटना की खबर से गांव के लोग चौंक पड़े.
सूचना मिलने पर एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी, पुपरी सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, बोखड़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा व नानपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि मामला सुसाइड का है. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने जरूरी साक्ष्य एकत्र किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मौत से जुड़े हरेक पहलु की जांच में जुटी है. कमरे से ही दोनों का शव मिला है. जिस कमरे से शव मिला है, उसका अंदर से दरवाजा बंद था. मनोज की गर्दन पर निशान मिला है. जानकारी के मुताबिक पीडीएस दुकानदार पत्नी के साथ घर के सामने दरवाजा वाले कमरे में सोये थे. घर में मनोज की मां शीतली देवी एवं छह वर्षीय पुत्र मुकुल कुमार थे. मनोज की मां दरवाजा वाले घर के कमरे में गयी, तो पुत्र और पतोहू का शव देखकर चिल्लाने लगी. आसपास के लोग जुट गये. गर्दन में रस्सी बंधे शव को उतारा.
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि पत्नी की गला दबाकर हत्या के बाद पीडीएस डीलर खुद गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है. वैसे पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद सबकुछ साफ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
