सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे के बाद भी लोगों की रही भीड़
जहां मंच पर घंटों कुर्सी खाली रहने की वजह से कार्यक्रम में शामिल एनडीए कार्यकर्ताओं को सीएम नीतीश कुमार का इंतजार करते देखा गया.
शिवहर. आगामी 11 नवंबर को 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को जिला समाहरणालय मैदान में आयोजित एनडीए गठबंधन की चुनावी जनसभा में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के बावजूद भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई.जहां मंच पर घंटों कुर्सी खाली रहने की वजह से कार्यक्रम में शामिल एनडीए कार्यकर्ताओं को सीएम नीतीश कुमार का इंतजार करते देखा गया.तत्पश्चात शिवहर सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद रमा देवी, एमएलसी रेखा कुमारी ने मोर्चा संभालते हुए कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि डवल इंजन की सरकार ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिवहर सहित पूरे बिहार में लगातार विकास और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है तथा महिलाओं के सम्मान, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, लाभार्थी को सभी प्रकार की पेंशन योजना में बढ़ोतरी सहित अन्य योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए एनडीए की घोषित जदयू प्रत्याशी डॉ श्वेता गुप्ता के पक्ष में समर्थन देने के लिए अपील किया है. जदयू प्रत्याशी डॉ. श्वेता गुप्ता ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान चल रहा है. कहा कि मुझे मौका दीजिए मैं आपके विश्वास पर खरी उतरूंगी और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही मेरा संकल्प है.साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह एवं मंच संचालन जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे ने की तथा जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि मौसम के खराब रहने और हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबियों के कारण सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थगित किया गया है.मौके पर लोजपा रा के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडे, हम सेकुलर के मोहम्मद इब्राहिम, भाजपा नेत्री डॉ.नूतन माला सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कल्याण पटेल, जदयू नेता विजय विकास, हरिद्वार राय पटेल, भाजपा नेता अशोक चंद्रवंशी, एनडीए के रीगा प्रत्याशी बैधनाथ प्रसाद, बेलसंड के प्रत्याशी अमित कुमार रानू समेत एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
