मफलर से फंदा लगाकर 11वींं के छात्र ने किया सुसाइड

थाना क्षेत्र की मधुबन पंचायत के बनभीरवा टोला में रविवार की दोपहर 11 वीं के एक छात्र ने गले में मफलर से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.

By VINAY PANDEY | December 28, 2025 6:47 PM

बाजपट्टी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र की मधुबन पंचायत के बनभीरवा टोला में रविवार की दोपहर 11 वीं के एक छात्र ने गले में मफलर से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक अबू बकर (18 वर्ष) गांव के ही मो असलम का पुत्र था. पिता दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं. मृतक की माता भी वहीं गई हुई है. अबू बकर गांव में अपनी बहन आयशा एवं दादी के साथ रहता था. वह कक्षा 11 का छात्र था. नौ भाई बहनों में वह पांचवें नंबर पर था. बहन आयशा ने बताया कि 10 बजे वह कोचिंग से पढ़ कर वापस आया. तब अपनी दादी से दस रुपया लेकर वह घर से निकल गया. इसके बाद उसकी बहन इंतजार करती रही कि वह खाना खाने आएगा. तभी दोपहर 12:30 बजे पूरे गांव में एक लड़के के फांसी पर लटकाने की शोर होने लगी. सब ने देखा कि अबू बकर मफलर के सहारे पेड़ पर लटका हुआ है. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पर पुअनि प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है