Sitamarhi : सेवा पखवाड़ा के तहत लगी जांच शिविर
प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा रमनगरा पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को कैंप लगाया गया.
सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा रमनगरा पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को कैंप लगाया गया, जिसमें 65 महिलाओं समेत कई अन्य मरीजों की जांच की गयी तथा दवाइयां दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि स्वस्थ्य नारी सशक्त अभियान में आम महिलाओं के लिए बीपी खून की कमी वजन आदि और गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित ऐएनसी जांच करके जरूरत होने पर दवा उपलब्ध करवाया जा रहा है. बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा. उन्होंने आम लोगों से अपने–अपने पंचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर या उप स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच जरूर करवाने की अपील की. मौके पर एएनएम, आशा कर्मी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
