sitamarhi news : परसौनी में करेंट लगने से कैटरर की मौत

परसौनी थाना क्षेत्र के भुल्ली गांव में बुधवार को करेंट लगने से कैटरर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के स्व मौली राउत के 48 वर्षीय पुत्र हरिश्चंद्र राउत के रुप में की गयी है.

By VINAY PANDEY | May 7, 2025 10:13 PM

सीतामढी. परसौनी थाना क्षेत्र के भुल्ली गांव में बुधवार को करेंट लगने से कैटरर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के स्व मौली राउत के 48 वर्षीय पुत्र हरिश्चंद्र राउत के रुप में की गयी है. वह शादी समारोह में कैटरर का काम करता था. जानकारी के अनुसार, हरिश्चंद्र राउत गांव में ही शादी समारोह में खाना बनाने का काम कर रहा था. इसी क्रम में स्टैंड फैन से करेंट आ गया, जिसके चपेट में आकर वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. नगर थाना के पुअनि जितेंद्र कुमार ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. उधर, हरिश्चंद्र की मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है