स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार जख्मी
भिट्ठा थाना क्षेत्र के नवाही डायवर्सन में एनएच 227 पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार स्कार्पियो व नेपाली नंबर बाइक की हुई सीधी टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के नवाही डायवर्सन में एनएच 227 पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार स्कार्पियो व नेपाली नंबर बाइक की हुई सीधी टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ लालू कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत बथनाहा गांव निवासी विष्णुकांत मिश्र के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है. इधर घटना के बाद भाग रहे स्कोर्पियो समेत चालक को भिट्ठा पुलिस ने पीछा कर सुरसंड नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा पोखर के समीप पकड़ लिया. स्कोर्पियो चालक नानपुर थाना क्षेत्र के भलोहिया गांव निवासी संजय मंडल को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेवार एचआर 70सी 1333 नंबर की स्कोर्पियो व प्रदेश-2-2 5171 नंबर की बाइक को जब्त कर थाने ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
