Bihar Teacher: स्कूल में मास्टर साहब कर रहे थे बड़ा खेल, अब शिक्षा विभाग ने ले लिया तगड़ा ऐक्शन

Bihar Teacher: सीतामढ़ी जिले के एक शिक्षक द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का मामला सामने आया है. सेल्फी के ज़रिए स्कूल में मौजूद होने का झूठ गढ़ा गया. जांच में खुलासे के बाद शिक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया.

By Anshuman Parashar | May 29, 2025 11:42 AM

Bihar Teacher: बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अब ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर डिजिटल माध्यम से दर्ज होती है, जहां शिक्षक स्कूल पहुंचकर अपनी सेल्फी अपलोड करते हैं. लेकिन इसी प्रणाली को गुमराह कर एक शिक्षक द्वारा लगातार फर्जी हाजिरी दर्ज करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया.

सीतामढ़ी के एलएम स्कूल में कार्यरत हैं आरोपी शिक्षक

पूरा मामला सीतामढ़ी जिले के पुपरी प्रखंड स्थित एलएम प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा है, जहां कार्यरत शिक्षक ज्ञानतोष कुमार पर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का गंभीर आरोप सिद्ध हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहु ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है.

पुरानी तस्वीरें अपलोड कर रहे थे शिक्षक

शिक्षक ने मई माह की 20 तारीख समेत अन्य कई दिनों में पोर्टल पर सेल्फी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की थी, लेकिन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वे तस्वीरें स्कूल में उनकी वास्तविक उपस्थिति के समय की नहीं थीं. उन्होंने जानबूझकर पुरानी या भ्रमित करने वाली तस्वीरें अपलोड कर विभाग को गुमराह किया.

BEO की रिपोर्ट ने खोली पोल

खंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO), पुपरी द्वारा की गई जांच के बाद जब रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) को सौंपी गई, तो उसमें साफ उल्लेख किया गया कि शिक्षक की सेल्फी संदेहास्पद हैं. फोटो और वास्तविक उपस्थिति में मेल नहीं बैठने पर मामला पूरी तरह उजागर हुआ.

Also Read: बिहार में फिर लौट आया कोरोना का खतरा, पटना में तेजी से बढ़ रहे केस

अब होगी विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई

शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया है. शिक्षक से उनका लिखित पक्ष और उपस्थिति रजिस्टर की मांग की गई, जिसमें विसंगति पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया. विभाग ने चेतावनी दी है कि ई-शिक्षा प्रणाली में कोई भी लापरवाही या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.