Bihar News: विवाह पंचमी से पहले पर्यटन मंत्री पहुंचे सीतामढ़ी, जानकी मंदिर निर्माण को बताया ड्रीम प्रोजेक्ट
Bihar News: भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है. सोमवार से बाउंड्री सीमांकन का कार्य शुरू हो जाएगा. इसका शिलान्यास पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां आकर कर दिया है. जैसे ही वित्तीय निविदा खुल जाती है, सीधे कार्य प्रारंभ होगा.
मुख्य बातें
Bihar News: सीतामढ़ी. विवाह पंचमी से ठीक पहले पर्यटन व कला संस्कृति सह युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद मां जानकी की जन्मभूमि, पुनौरा धाम पहुंचे. बिहार में नयी सरकार के गठन और मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार सीतामढ़ी आये पर्यटन मंत्री ने जानकी मंदिर, सीता कुंड व नगर के रजत द्वार जानकी मंदिर एवं उर्विजा कुंड का दर्शन, पूजन-अर्चन व आरती कर आशीर्वाद लिया. मंत्री ने कहा कि मिथिला के सांस्कृतिक धरोहरों को विकसित किया जाएगा. एनडीए सरकार ने 2030 तक एक करोड़ रोजगार देने का जो संकल्प लिया है, उसमें पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के व्यापक संभावनाएं हैं.
मंदिर के लिए बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू
पर्यटन मंत्री ने कहा कि अयोध्या के श्री राम मंदिर की तरह माता सीता का भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण पर्यटन विभाग का ड्रीम प्रोजेक्ट है. भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है. सोमवार से बाउंड्री सीमांकन का कार्य शुरू हो जाएगा. इसका शिलान्यास पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां आकर कर दिया है. जैसे ही वित्तीय निविदा खुल जाती है, सीधे कार्य प्रारंभ होगा. पत्रकारों से बात करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि हम चाहेंगे कि समय सीमा के अंदर मंदिर बनकर तैयार हो जाए, ताकि सीतामढ़ी एक विकसित शहर के रूप में देश व दुनिया के मानचित्र पर स्थापित हो सके. कहा कि एनडीए और डबल इंजन की सरकार में कोई काम रुकता नहीं है. मंदिर के लिए 882 करोड़ के प्रोजेक्ट में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए सारी व्यवस्था होगी. वहीं, कला संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग से भी जो होने वाला होगा, उसे भी यहां लाएंगे. नागरिक सेवा के लिए सारे काम होंगे.
पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की है व्यापक संभावनाएं
इससे पूर्व मंत्री ने पुनौराधाम में जानकी मंदिर के महंत कौशल किशोर दास से मिलकर आशीर्वाद लिया. महंत के उत्तराधिकारी रामकुमार दास ने पूजा अनुष्ठान संपन्न कराने के साथ माता की चुनरी भेंटकर मंत्री का अभिनंदन किया. वहीं, महंत कौशल किशोर दास ने मंत्री को आशीर्वाद देते हुए अयोध्या में श्री राम मंदिर की तर्ज पर माता सीता के भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण को अपनी आंखों से देखने की इच्छा व्यक्त करते हुए शीघ्र पूरा होने की आशा व्यक्त की. मौके पर परिहार विधायक गायत्री देवी, रीगा विधायक बैद्यनाथ प्रसाद, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व मंत्री मोतीलाल प्रसाद, पूर्व विधायक द्वय रामनरेश यादव व नगीना देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो उमेश चंद्र झा, दिनकर पंडित, डा प्रवीण कुमार, विशाल कुमार, चुनचुन सिंह, उमेश गिरी, सुभाष केसरी व नवल किशोर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा
