Bihar News: मॉब लिंचिंग को तैयार थी भीड़, हवाई फायरिंग कर तस्कर को बचा ले गयी सीतामढ़ी पुलिस

Bihar News: भीड़ अचानक आक्रामक होकर टेंपो चालक पर हमला करने का प्रयास करने लगी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा चार राउंड हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया.

By Ashish Jha | November 23, 2025 9:34 AM

Bihar News: सीतामढ़ी. जिले के परसौनी थाना अंतर्गत परशुरामपुर चौक पर शनिवार की सुबह सैकड़ों की भीड़ के बीच फंसे तस्कर को बचाने के लिए पुलिस को चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. हवाई फायरिंग के कारण भीड़ को तितर-बितर होते ही स्थानीय पुलिस तस्कर को हिरासत में लेकर थाने की ओर कूच कर गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, परशुरामपुर चौक पर घटना की सुबह सीतामढ़ी की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक टेंपो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. चालक के नशे में होने के शक में लोगों ने टेंपो की तलाशी ली, तो बोरे में संदिग्ध मांस मिला. इसके बाद भीड़ ने टेंपो चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया.

अचानक आक्रमक हो गयी भीड़

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध मांस के आधार पर चालक को बंधक बनाने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष परसौनी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस द्वारा उपस्थित भीड़ को समझा-बुझाकर ऑटो चालक को थाना लाने हेतु सरकारी वाहन में बैठाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान भीड़ अचानक आक्रामक होकर टेंपो चालक पर हमला करने का प्रयास करने लगी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा चार राउंड हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया. इसके बाद ऑटो चालक को सुरक्षित रूप से सरकारी वाहन में बैठाकर परसौनी थाना लाया गया. पकडे गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के साहस की हो रही सराहना

घटना के समय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वालों के साहस की सराहना की जा रही है. सैकड़ों की भीड़ के बीच चंद पुलिस वाले तस्कर को हिरासत में लेकर थाने ले जाने का प्रयास कर रहे हैं और भीड़ तस्कर को पुलिस के हिरासत से उसे अपने कब्जे में लेने के लिए आक्रामक प्रयास कर रही है. लोग मारो-मारो की आवाज़ भी लगा रहे हैं. लेकिन, पुलिसवाले तस्कर को अपने हिरासत से निकलने नहीं दिये और भीड़ के बीच से निकलने का प्रयास करते हुए उन्हें तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा