मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तीव्र गति से हो रहा है बिहार का विकास : देवेश
स्थानीय नगर परिषद् कार्यालय में बुधवार को शिलान्यास सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
पुपरी. स्थानीय नगर परिषद् कार्यालय में बुधवार को शिलान्यास सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि व सांसद देवेश चंद्र ठाकुर एवं सुरसंड विधायक प्रो नागेंद्र प्रसाद राउत ने नप अंतर्गत करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न आरसीसी नाला, सड़क समेत आठ योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया. कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. बताया कि सीतामढ़ी में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए उन्होंने रेल मंत्री से मिल कर बात की है. जल्द हीं इसका परिणाम सामने आएगा. इससे पुपरी को भी फायदा होगा. उन्होंने क्षेत्र लोगों की अलग- अलग मांगो को पूरा करने का भरोसा दिया. वहीं, विधायक ने क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने व उनके समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए नप सभापति की सराहना की. समारोह को सभापति ब्रजेश कुमार जालान व उपसभापति जयप्रकाश उर्फ जयकिशोर समेत अन्य ने संबोधित किया. इससे पूर्व पंडित अंबिका दत्त झा की टीम ने मंत्रोच्चारण कर मंगल कामना की. आगत अतिथियों को पार्षदों ने मिथिला पाग, शॉल, पुष्पगुच्छ व पुष्प माला से सम्मानित किया. अध्यक्षता सभापति व संचालन ईओ केशव गोयल ने किया. मौके पर एसडीओ गौरव कुमार, डीसीएलआर डॉ अनंत कुमार, प्रो शैलेश झा, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रणधीर चौधरी, जदयू के वली अहमद खान, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, रामसखा चौधरी, भोगेंद्र गिरि, डॉ कुमकुम सिन्हा, डॉ महेश कुमार, राजकुमार मंडल, जफरुल्ला खान, केदार प्रसाद, रमेश जालान, हेमंत कुमार, रघुनाथ प्रसाद, नीरज मिश्रा, पप्पू मुरारी शिवहरे, नेसार अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
