Bihar news: सीतामढ़ी में बीडीओ के घर से मिलीं राइफल की 40 गोलियां, धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज

आर्थिक अपराध इकाई की टीम में मौजूद डीएसपी रजनीश कुमार ने घर वालों को बताया कि छापेमारी क्यों की जा रही है. सुबह पहुंची टीम दोपहर बाद तक घर में मौजूद रही और घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली.

By Prabhat Khabar | February 2, 2022 10:02 AM

सीतामढ़ी के बाजपट्टी में बीडीओ के पद पर तैनात संजीत कुमार के पैतृक आवास पटना के धनरूआ प्रखंड के ननौरी गांव में मंगलवार सुबह आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की. उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत दर्ज सुबह-सुबह अचानक भारी संख्या में पहुंची पुलिस टीम को देख गांव वाले भयभीत हो गये तो घर के लोगों को भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था कि आखिरकार छापेमारी क्यों हो रही है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम में मौजूद डीएसपी रजनीश कुमार ने घर वालों को बताया कि छापेमारी क्यों की जा रही है. सुबह पहुंची टीम दोपहर बाद तक घर में मौजूद रही और घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली.

बीडीओ के घर से मिलीं राइफल की 40 गोलियां

करीब सात घंटे तक चली छापेमारी में टीम को आलमीरा से 315 बोर का 40 कारतूस व कुछ महत्वपूर्ण कागजात मिले. इसे टीम अपने साथ लेकर पटना चली गयी. डीएसपी रजनीश कुमार ने बताया कि बाजपट्टी प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ के सरकारी आवास व पटना के गोपालपुर के बैरिया स्थित मकान में एक साथ छापेमारी की गयी है. सुबह 9:00 बजे इओयू की टीम आ धमकी. कई लग्जरी गाड़ियों पर सवार आर्थिक अपराध इकाई की टीम के अचानक बैरिया स्थित एक मकान के बाहर रुकने से लोग सकते में आ गये.

बीडीओ 20 दिन पहले ही गांव से गये थे बाजपट्टी

बाजपट्टी के बीडीओ संजीत कुमार अक्सर अपने गांव आया करते थे. बीस दिन पूर्व ही वह अपने गांव से बाजपट्टी गये थे. ग्रामीणों की मानें तो इसके पहले पंचायत चुनाव जब उनके भाई की पत्नी चुनाव लड़ रही थी तो वह गांव आये थे.

बीडीओ के भाई के खिलाफ धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज

आर्थिक अपराध इकाई टीम की छापेमारी में बीडीओ संजीत कुमार के घर से बरामद 40 कारतूस मुखिया पति का है, जो अवैध है. धनरूआ थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि हुलासचक बीर पंचायत की मुखिया नीलू देवी के पति सुजीत कुमार व बाजपट्टी के बीडीओ संजीत कुमार सहोदर भाई हैं. सुजीत कुमार के कमरे से कारतूस बरामद किया गया. धनरूआ थाना में सुजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version