Bihar Crime: आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, फायरिंग में बच्चा समेत दो को लगी गोली

Bihar Crime: सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना इलाका स्थित गिरमिसानी गांव में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान हुई फायरिंग में एक बच्चा समेत दो लोगों को गोली लग गई.

By Rani Thakur | July 5, 2025 3:33 PM

Bihar Crime: सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना इलाका स्थित गिरमिसानी गांव में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान हुई फायरिंग में एक बच्चा समेत दो लोगों को गोली लग गई. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है. पता चला है कि गोली चलाने वाला युवक शराब के नशे में था. पुलिस तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फरार आरोपी की तलाश जारी

फायरिंग में घायल युवकों की पहचान गिरमिसानी वार्ड संख्या 09 निवासी मो. असजद और उसी वार्ड के नसद रजा (13) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों युवक किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रहे थे, तभी अचानक फायरिंग की घटना हुई. गोली किसने चलाई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इलाके में दहशत व्याप्त

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है. ग्रामीणों से पूछताछ के साथ-साथ तकनीकी जांच भी शुरू है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़ में आ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर, मछली पालन के लिए सब्सिडी पर बड़ा अपडेट