Sitamarhi : जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ कार्यालय का किया घेराव
मुसाचक पंचायत अंतर्गत मसहा नरोत्तम गांव के लोगों ने सड़क पर जलजमाव को लेकर शनिवार को हाथों में तख्ती लेकर जुलूस निकाला. नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए बीडीओ कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.
बैरगनिया. मुसाचक पंचायत अंतर्गत मसहा नरोत्तम गांव के लोगों ने सड़क पर जलजमाव को लेकर शनिवार को हाथों में तख्ती लेकर जुलूस निकाला. नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए बीडीओ कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. ग्रामीण सूरज कुमार, रवि कुमार, अजीत कुमार, जयनंदन महतो, सुमित्रा देवी, ललित सिंह व कृष्णमोहन राम समेत दर्जनों ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल हुए. ग्रामीणों ने बताया कि मसहा नरोत्तम मिडिल स्कूल के मुख्य गेट से जुड़ी सड़क है. उससे सटा हुआ तालाब है. बारिश होने पर तालाब भरने से सड़क पर जलजमाव हो जाता है, जिससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया दीनबंधु प्रसाद ने बताया कि डीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में समस्या को रख चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
