sitamarhi news : चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बज्जिका गोष्ठी का हुआ आयोजन

जिले के बथनाहा प्रखंड अंतर्गत कोदरकट गांव में राजाराम सिंह के दरवाजे पर बज्जिका कवि राम किशोर सिंह चकवा द्वारा चलाए जा रहे "चलो गांव की ओर " अभियान के तहत एक बज्जिका गोष्ठी का आयोजन हुआ.

By VINAY PANDEY | April 27, 2025 9:02 PM

सीतामढ़ी. जिले के बथनाहा प्रखंड अंतर्गत कोदरकट गांव में राजाराम सिंह के दरवाजे पर बज्जिका कवि राम किशोर सिंह चकवा द्वारा चलाए जा रहे “चलो गांव की ओर ” अभियान के तहत एक बज्जिका गोष्ठी का आयोजन हुआ. अध्यक्षता कन्हाई सिंह और संचालन राम किशोर सिंह चकवा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रो हंसलाल शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत रामकिशोर सिंह चकवा ने अपनी कविता “हम त छेड़ले छी ऐहन अभियान, सत्ता के हिला के रहबई न…से की. उन्होंने कहा कि माय और भगवान में माय की ममता भगवान से आगे है. भगवान भी जन्मदाता और पालनहार हैं, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप में. सभी से से प्रार्थना है कि माय के लिए संवेदना, स्नेह और भाव जगावें, तभी उनकी बज्जिका भाषा के प्रति स्नेह जागृत होगा. सभी इस पहल के लिए लोगों से अपील संपर्क करें, उन्हें समझा कर जागृत करें और बज्जिका भाषा को संविधान की अष्टम सूची में शामिल करने के लिए भविष्य में समाहरणालय पर होने वाले धरना में हजारों हजार की संख्या में शामिल होकर अभियान को सफल बनायें. हमारी बज्जिका भाषा तीन हजार वर्ष पूर्व से बज्जि गणराज्य की मातृभाषा है. बज्जि गणराज्य विश्व का पहला गणतंत्र था, जिसकी राजधानी वैशाली थी और उसके राजा विशाल थे, जो लिच्छवी वंश के थे. बज्जिका भाषियों की संख्या चार करोड़ के लगभग है, जो वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण व समस्तीपुर से लेकर नेपाल के तराई क्षेत्र तक फैली हुई है. इतना बड़ा भूभाग और इतनी विशाल संख्या के बावजूद जानकारी के अभाव और उदासीनता के कारण बज्जिका भाषा वीरान पड़ी हैं. हम आपके पैगाम को आप तक पहुंचा कर आपको जगाने आए हैं. आप लोग प्रति दिन कम से कम एक अन्य व्यक्ति को इस पैगाम से अवगत करावें. अब पांच क्लास तक सरकार क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई करवाने जा रही है. बज्जिका के अष्टम सूची में शामिल होने के बाद आपके बच्चे परीक्षा में अतिरिक्त विषय के रूप में बज्जिका को रख सकेंगे. कार्यक्रम में कन्हाई सिंह, चिरेंद्र झा, मिंटू मंडल, पदारथ झा, राजाराम सिंह, ललन मंडल, राजू मिश्रा, रामनरेश सिंह, बालेश्वर सिंह, विनोद सिंह, रघु ठाकुर, आयषा ठाकुर, आर्यन ठाकुर, राजेश राउत, दिगंबर झा, राहुल झा, पवन कुमार झा, सुनील कुमार, रूपेश कुमार, अशोक मंडल, ललन सिंह, मनोज कुमार, किशोरी महतो व बाबू साहेब सिंह आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है