sitamarhi : बाल विवाहों की रोकथाम के लिये धर्मगुरुओं के बीच चलाया गया जागरुकता अभियान

धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन का हाथ बढ़ाया है.

By RANJEET THAKUR | April 30, 2025 10:45 PM

सीतामढ़ी. जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्यरत संगठन कर्पूरी ठाकुर ग्रामीण विकास संस्थान ने बाल विवाहों की रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया. संगठन के निदेशक सुबोध कुमार सुमन ने कहा कि धर्मगुरुओं से मिला सहयोग व समर्थन अभिभूत करने वाला है. बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सीतामढ़ी में सहयोगी संगठन कर्पूरी ठाकुर ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से अक्षय तृतीया और शादी-व्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को व्यापक सफलता मिली है. धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन का हाथ बढ़ाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है