सीतामढ़ी से सटे बॉर्डर पार प्रदर्शनकारियों ने यातायात पुलिस कार्यालय में की आगजनी

महोत्तरी जिला मुख्यालय जलेश्वर में बस स्टैंड व खैरा चौक के बीच राजमार्ग के किनारे स्थित यातायात पुलिस कार्यालय में अज्ञात समूह ने गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे पेट्रौल छिड़ककर आगजनी की.

By VINAY PANDEY | September 11, 2025 7:11 PM

सुरसंड. महोत्तरी जिला मुख्यालय जलेश्वर में बस स्टैंड व खैरा चौक के बीच राजमार्ग के किनारे स्थित यातायात पुलिस कार्यालय में अज्ञात समूह ने गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे पेट्रौल छिड़ककर आगजनी की. आगजनी की इस घटना में कार्यालय में रखा एक सेट कंप्यूटर, कुर्सी व टेबल जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस व नेपाली सेना की टोली ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया. महोत्तरी के एसपी हेरंब शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आगजनी की घटना में शामिल समूह की खोज की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.

–कर्फ्यू की अवधि शुक्रवार तक के लिए बढ़ाया गया

महोत्तरी के प्रमुख जिलाधिकारी नारायण प्रसाद रिसाल ने शुक्रवार तक के लिए कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है. उनके द्वारा निर्गत आदेश पत्र में कहा गया है कि विगत दो दिनों में आंदोलनकारियों द्वारा सरकारी व गैरसरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया गया. आगे इस तरह की वारदात पर रोक लगाने के लिए कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गयी है. कर्फ्यू के चलते गुरुवार को भी महोत्तरी जिला मुख्यालय जलेश्वर की सभी दुकानें बंद रही. यातायात पूरी तरह ठप रहा. सड़क पर इक्का दुक्का लोग ही दिखे.

–जलेश्वर जेल ब्रेक में भागे कैदियों से आत्मसमर्पण की अपील

जेन-जी आंदोलन के दौरान बीते मंगलवार को महोत्तरी जिला मुख्यालय स्थित जलेश्वर जेल ब्रेक में भागे हुए 550 कैदियों से जेल प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर आत्मसमर्पण करने की अपील की है. जलेश्वर जेल प्रमुख रविनचंद्र ठाकुर द्वारा बुधवार की देर रात जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर यदि भागे हुए कैदियों ने स्वेच्छापूर्वक आत्मसमर्पण नहीं किया तो जेल प्रशासन कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कठोर कार्रवाई करेगी. हालांकि जेल प्रशासन के इस सख्त आदेश के बाद करीब एक दर्जन कैदी स्वेच्छा से जेल प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इसकी पुष्टि जेल प्रमुख रविनचंद्र ठाकुर ने की है.

–धनुषा जिला मुख्यालय जनकपुर में स्थिति सामान्य

धनुषा जिला मुख्यालय जनकपुर में गुरुवार को शांति व्यवस्था बहाल रहा. करीब 80 प्रतिशत दुकानें खुली रही. स्थानीय लोगों का आवागमन भी होता रहा. सरकारी कार्यालय के अलावे राष्ट्रीय व प्राइवेट बैंक बंद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है