मेहसौल में शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार

मेहसौल थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के राजोपट्टी मोहल्ले में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | October 8, 2025 7:13 PM

सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के राजोपट्टी मोहल्ले में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी मो शमी अली के रूप में की गयी है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बिजली चोरी मामले में 11 के विरुद्ध प्राथमिकी

सुप्पी. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मनियारी निवासी सुमित कुमार झा, लालबाबू प्रसाद, खरहिया टोला निवासी युगल कापर, बड़हरवा निवासी रामलोचन पासवान, बच्चन पासवान, अमर पासवान, सिमरदह कला निवासी श्री महतो, सुरेश पासवान, कैलाश महतो, दशई मंडल, ललन साह को आरोपित किया गया है. सभी पर अलग-अलग राशियों में जुर्माना भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है