हथियारबंद बदमाशों ने टेंपो से उतार कर युवक को गोली मारकर गला काटा

भुतही थाना क्षेत्र के बेला-फतहपुर एन 77 सडक के बीच गुरुवार की दोपहर में बदमाशों ने दिनदहाड़े टेंपो से उतार कर एक युवक की गोली मारकर व गर्दन काटकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:33 PM

सीतामढ़ी/सोनबरसा. भुतही थाना क्षेत्र के बेला-फतहपुर एन 77 सडक के बीच गुरुवार की दोपहर में बदमाशों ने दिनदहाड़े टेंपो से उतार कर एक युवक की गोली मारकर व गर्दन काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी घटनास्थल पर पहुची. बुरी तरह से घायल युवक को गाड़ी में रखकर सदर अस्पताल पहुंची. लेकिन जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. वह हाफ पैंट व टीशर्ट पहने हुआ है. –टेंपो से उतारकर युवक को गेहूं के खेत में ले गये बदमाश स्थानीय लोगों के अनुसार युवक टेंपो से सोनबरसा की तरफ आ रहा था. तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो हथियारबंद बदमाशों ने टेंपो से 26 वर्षीय युवक अज्ञात युवक को नीचे उतार कर कटे हुये गेहूं के खेत में जबरन ले जाकर गोली मार दी. वहीं दबिया से गला काट दिया. उसके बाद दोनों युवक पैंदल सरवरपुर की भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर खेत में काम करे राहगीर व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वही कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन आरोपी वहां आये थे. घटना से पहले हीं बाइक सवार एक आरोपी वहां से चला गया था. बाद में 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि युवक हाप पैंट व टीशर्ट में सोनवरसा की तरफ से जा रहा था कि दो हथियार बंद बदमाशों ने उसकी हत्या की है. युवक की पहचान नहीं हो पाया है. मृत युवक नेपाल का भी हो सकता है. घटनास्थल पर पहुचकर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version