ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत

परसौनी स्टेशन के 100 मीटर पूर्व शुक्रवार की रात एक अज्ञात 28 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | June 14, 2025 6:13 PM

सीतामढ़ी. रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर सीतामढ़ी बाजपट्टी स्टेशन के बीच परसौनी स्टेशन के 100 मीटर पूर्व शुक्रवार की रात एक अज्ञात 28 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों के अनुसार, ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है. रेल थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि मृतक युवक के सिर व कान मे गंभीर चोट लगी थी. प्रथमदृष्टया लगता है कि ट्रेन के झटके के कारण युवक की मौत हो गयी है. घटनास्थल पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के लिए 48 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है