भुतही में गर्म पानी से झुलसकर वृद्ध की मौत
जिले के भुतही थाना क्षेत्र के स्थानीय भुतही गांव के वार्ड नंबर 15 में बुधवार की दोपहर में गर्म पानी से झुलसकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. जिले के भुतही थाना क्षेत्र के स्थानीय भुतही गांव के वार्ड नंबर 15 में बुधवार की दोपहर में गर्म पानी से झुलसकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय वार्ड नंबर चार निवासी स्व उलासी मुखिया के 55 वर्षीय रामजुलुम मुखिया के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक वृद्ध व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. तत्काल सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू किया गया. बाद में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया कि मृतक व्यक्ति का घर केवल 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. परिजनों ने बताया कि वह घर से बाहर निकल गांव में कही जा रहे थे. बाद मे सूचना मिली कि उनकी मौत हो गया है. पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया गर्म पानी शरीर पर गिरने के कारण मौत हो गयी है. वैसे पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही कारण पता चल सकता है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों के द्वारा देर शाम तक कोई आवेदन नहीं दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
