Sitamarhi: विस चुनाव प्रशिक्षण में छठे दिन अनुपस्थिति 13 कर्मियों पर होगी कार्रवाई

उन सभी मतदान कर्मियों को अंतिम अवसर देते हुये 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण दी जाएगी.

By RANJEET THAKUR | October 9, 2025 10:04 PM

शिवहर. जिले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर गुरुवार को श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में छठे दिन जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. साथ ही डीएम के निर्देश पर ऐसे कर्मी/पदाधिकारी (पी-ओ, पी-वन, पी-टू, पी- थ्री) जो निर्धारित तिथि को किसी कारणवश प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो सकें है.उन सभी मतदान कर्मियों को अंतिम अवसर देते हुये 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण दी जाएगी. वहीं प्रशिक्षण कोषांग नोडल पदाधिकारी सह एनईपी डीआरडीए निदेशक हरिमोहन कुमार, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में जिलास्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रथम पाली में 240 (पी- वन) प्रथम मतदान दल पदाधिकारी एवं द्वितीय पाली में 300 (पी- थ्री) तृतीय मतदान दल पदाधिकारी को पीपीटी तथा स्मार्ट टीवी के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.वही प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में अनुपस्थित 13 प्रशिक्षणार्थियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.प्रशिक्षण के दौरान प्रथम सत्र के प्रशिक्षणार्थी पी- वन को प्रशिक्षण उपरान्त 50-50 के बैच में ईवीएम व वीवीपैड का मॉक ड्रील का अभ्यास करवाया गया और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में उनसे प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया.साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध थी.जहां चिकित्सा दल की ओर से सीएचओ युद्धिष्ठिर कांसोटिया एवं सीएचओ ज्ञानू कौशिक के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मेडिकल जांच किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है