प्रेम-प्रसंग में पत्नी की हत्या करने का लगाया आरोप
दो वर्ष पूर्व बथनाहा थाना क्षेत्र के चकवा गांव में मंजू देवी की हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है.
सीतामढ़ी. दो वर्ष पूर्व बथनाहा थाना क्षेत्र के चकवा गांव में मंजू देवी की हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. मृतका के पति कामोद साह पिता स्व बलम साह ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर प्रेम-प्रसंग में पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में चचेरे भाई पिंटू साह पिता लड्डु साह को आरोपित किया है. हत्या कांड की गुत्थी सुलझाने व अनुसंधान की सही दिशा को लेकर थाना में जब्त मृतका के मोबाइल फोन की विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) से जांच कराकर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर समुचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि पिंटू साह के द्वारा हत्या की लगातार धमकी दी जा रही है. बताया है कि 16 दिसंबर 2023 की रात्रि में मेरी अनुपस्थिति में पत्नी मंजू देवी की असामयिक मृत्यु रहस्यमय परिस्थितियों में हो गयी थी. इस सिलसिले में मृतका के पिता सुरेश साह के लिखित प्रतिवेदन पर 17 दिसंबर 2023 को बथनाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में मेरे अलावा भाई ललन साह, अमोद साह एवं भाभी ममता देवी को आरोपित किया गया था. आवेदन में स्पष्ट किया है कि पत्नी का चचेरे भाई पिंटू साह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच आपस में मोबाइल पर बातें होती थी. जानकारी होने पर पिंटू साह को डांट फटकार भी किया गया था. उपर्युक्त तथ्यों से अनुसंधानकर्ता को अनुसंधान के क्रम में अवगत कराया गया था. उधर, अनुसंधानकर्ता के द्वारा मृतका के मोबाइल का बिना जांच कराये ही आरोप-पत्र समर्पित कर दिया गया. आवेदन की प्रतिलिपि तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी एवं डीजीपी बिहार को भी भेजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
