अनाज की कालाबाजारी का आरोपित फरार डीलर गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के बाजपट्टी पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अब्दुल कुड्डूस अंसारी को सोमवार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बाजपट्टी पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अब्दुल कुड्डूस अंसारी को सोमवार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीलर के खिलाफ थाना में वर्ष-2024 में कालाबाजारी का मामला दर्ज कराया गया था. तब से पुलिस को आरोपित डीलर की तलाश थी. बताया गया है कि बचा हुआ अनाज संबंधित डीलर को हस्तगत नहीं करवाने को लेकर पुपरी के तत्कालीन एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी के आदेश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. नौ लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार नानपुर. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार व सअनि ओम प्रकाश ने अन्य पुलिस जवानों के साथ मिलकर रायपुर गांव से करीब नौ लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपित की पहचान रायपुर गांव निवासी सोगारथ महतो एवं शत्रुधन महतो के रूप में की गयी है. जानकारी थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
