रून्नीसैदपुर में फरार वारंटी गिरफ्तार
रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने सोमवार रात छापेमारी कर एक मामले के फरार अजमानतीय वारंटी सूरज साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सीतामढ़ी. रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने सोमवार रात छापेमारी कर एक मामले के फरार अजमानतीय वारंटी सूरज साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संदर्भ में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपह्त महिला सकुशल बरामद सीतामढ़ी. बैरगनिया थाने की पुलिस ने बीते दिनों अपह्त महिला को सकुशल बरामद कर लिया. मंगलवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. पुलिस के अनुसार, इस संबंध में बैरगनिया थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 231/25 दर्ज है. सात कांडों में जब्त 764.40 लीटर शराब का विनष्टीकरण सीतामढ़ी. सहियारा थाने की पुलिस ने मंगलवार को थाना परिसर में सात अलग-अलग कांडों में जब्त कुल 764.40 लीटर नेपाली सौंफी शराब का विनष्टीकरण किया. इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह बथनाहा सीओ के अलावा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
