डुमरा में आर्म्स एक्ट मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

डुमरा थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात देउआ गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट मामले में फरार अभियुक्त गुड्डु उर्फ शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | December 17, 2025 1:50 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात देउआ गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट मामले में फरार अभियुक्त गुड्डु उर्फ शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह गांव के ही रामाशंकर राय का पुत्र है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. इस संदर्भ में डुमरा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-490/24 दर्ज है. बताया गया कि 31 अक्टूबर 2024 को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर आजमगढ़ चौक पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही उक्त अभियुक्त मौके से फरार हो गया था. इसके बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 74 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुरनहिया : थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की संध्या में ठीकहां गांव में कब्रिस्तान के पास से वाहन जांच के दौरान बाइक से 300 एमएल का 74 बोतल देसी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने आशोपूर निवासी बाइक सवार तस्कर रामु कुमार को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष विशेश्वर सिंह ने बताया कि तस्कर की बाइक एचएफ डिलक्स नंबर बीआर 05 पीए 7484 को जबत कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है