मरहा हरदी नदी से लावारिस बाइक बरामद

थानांतर्गत रघरपुरा गांव से होकर गुजरने वाली मरहा हरदी नदी से मंगलवार की शाम एक लावारिस पैशन प्रो बाइक बरामद हुई है.

By VINAY PANDEY | December 30, 2025 7:05 PM

सुरसंड. थानांतर्गत रघरपुरा गांव से होकर गुजरने वाली मरहा हरदी नदी से मंगलवार की शाम एक लावारिस पैशन प्रो बाइक बरामद हुई है. बीआर 30डब्लू 6137 नंबर की बाइक को कब किसके द्वारा नदी में फेंकी गयी, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में नदी का जलस्तर अधिक होने के उक्त बाइक किसी को दिखायी नहीं दी. किसानों द्वारा उक्त नदी से गेहूं की पटवन के लिए पंपसेट लगाया गया है. पटवन करने से जलस्तर में कमी आने के बाद उक्त बाइक दिखायी दी. लावारिस अवस्था में बाइक को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकिदार फेकन राय को दी. चौकिदार ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दूरभाष पर दी. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के निर्देश पर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे पीटीसी मुकेश कुमार ने बाइक को जब्त कर थाना ले गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक पर अंकित निबंधन संख्या, इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर उसके स्वामी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.अनुरक्षण कार्य को ले पांच घंटे बाधित रहेगी बिजली सुरसंड. 132 केवी बेनीपट्टी-पुपरी संचरण लाइन में शीतकालीन अनुरक्षण कार्य के चलते 31 दिसंबर यानी बुधवार को पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुरसंड, चोरौत, राधाउर व परिहार प्रखंड क्षेत्र में आनेवाले सभी गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह शटडाउन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. संचरण अवर प्रमंडल, पुपरी के सहायक कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि अनुरक्षण कार्य के दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी. उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए शटडाउन की अवधि से पूर्व में संबंधित प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सभी आवश्यक कार्य समय से पूर्व निपटा लेने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है