कलेक्ट्रेट में युवक ने किया हंगामा, पुलिस से की हाथापायी

एक व्यक्ति अचानक कलेक्ट्रेट परिसर में घुस आया और डीएम-एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए जोर-जोर से शोर मचाने लगा.

By VINAY PANDEY | December 19, 2025 5:56 PM

सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब एक व्यक्ति अचानक कलेक्ट्रेट परिसर में घुस आया और डीएम-एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए जोर-जोर से शोर मचाने लगा. अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और आम लोग स्तब्ध रह गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने पहले उसे शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह और उग्र हो गया. स्थिति उस समय और बिगड़ गई, जब उक्त व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापायी शुरू कर दी. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हल्का बल प्रयोग कर काबू में लिया और डुमरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. डुमरा थाना में लाए जाने के बाद पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब सेवन की जांच करायी, हालांकि जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हो सकी. पुलिस के अनुसार, हंगामा करने वाले व्यक्ति की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया वार्ड संख्या 10 निवासी, स्व राजकिशोर सिंह के पुत्र राघवेंद्र सिंह उर्फ पंकज सिंह के रूप में की गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डुमरा थाना पुलिस ने बथनाहा थाना पुलिस से संपर्क कर उक्त व्यक्ति की मानसिक स्थिति से संबंधित जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है तथा विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. कलेक्ट्रेट जैसे संवेदनशील और सुरक्षित माने जाने वाले परिसर में इस तरह की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है