पुनौरा में ऑटो की टक्कर में साइकिल सवार युवक की मौत

सीतामढ़ी-रीगा मुख्य पथ पर पुनौरा थाना क्षेत्र के गोविंद फंदह चौक के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ऑटो व साइकिल की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | September 10, 2025 6:56 PM

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-रीगा मुख्य पथ पर पुनौरा थाना क्षेत्र के गोविंद फंदह चौक के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ऑटो व साइकिल की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के गोविंद फंदह गांव निवासी काशी प्रसाद साह के 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रुप में की गयी है. दुर्घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने गोविंद फंदह गांव के पास टायर जलाकर सीतामढ़ी-रीगा मुख्य पथ को जाम कर दिया. करीब पांच घंटों तक रोड जाम से वाहनों की कतारें लग गयी. सूचना मिलने पर डुमरा बीडीओ अभिषेक चंदन, सीओ डॉली कुमारी, रीगा सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार, ट्रैफिक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार व पुनौरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. वहीं, पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सुमित कुमार साइकिल पर सवार होकर रीगा मिल चौक बाजार स्थित अपनी घड़ी दुकान खोलने जा रहा था. वहीं, तेज रफ्तार ऑटो रीगा से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी. इसी क्रम में सीएनजी ऑटो से जोरदार टक्कर लग गयी, जिससे सुमित बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए परिजन निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. ठोकर मारने के बाद ऑटो लेकर चालक भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है